मुंबई: फिल्मकार आनंद एल. राय का कहना है कि वह नहीं जानते हैं कि यह सुपरस्टार शाहरुख खान के जादुई अभिनेता होने का असर है या बेहतरीन शख्स होने का असर कि वह (शाहरुख) उनके चेहरे पर मुस्कुराहट ले आते हैं. राय ने बुधवार रात ट्विटर पर अपनी आगामी फिल्म 'जीरो' में शाहरुख के किरदार की एक तस्वीर शेयर की.  राय ने लिखा, "मैं सच में नहीं जानता कि यह उनके अंदर का एक बेहतरीन इंसान है या जादुई अभिनेता है जो सेट पर मौजूदगी के दौरान मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट और खुशी ले आता है. आपको प्यार खान साहब शाहरुख खान. 'जीरो' के फिल्मांकन के हर पल का आनंद लिया है."





कुछ समय पहले ही इस फिल्म की शूटिंग खत्म हुई है. फिल्म में अभिनेत्री कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी हैं. 'जीरो' 21 दिसंबर को रिलीज होगी.